[ad_1]
हांगझोउ: अंगद वीर सिंह बाजवा, गुरजोत खांगुरा और अमन जीत सिंह नारुका की भारतीय टीम (Indian Team) ने बुधवार को यहां एशियाई खेलों (Asian Games 2023) की पुरुष स्कीट स्पर्धा (Men’s Skeet Competition) में टीम कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता।
𝐀𝐧𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 🇮🇳 𝐦𝐞𝐝𝐚𝐥 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐡𝐨𝐨𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐫𝐚𝐧𝐠𝐞!
The trio of Anantjeet Singh Naruka, Gurjoat Singh Khangura and Angad Vir Singh Bajwa take 🥉 in 𝗺𝗲𝗻’𝘀 𝘀𝗸𝗲𝗲𝘁 𝘁𝗲𝗮𝗺 event! 🙌#AsianGames | #IndiaAtAsianGames pic.twitter.com/3YPq4vem6p
— Olympic Khel (@OlympicKhel) September 27, 2023
भारतीय तिकड़ी ने 355 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया जिससे बुधवार को निशानेबाजी में भारत का दबदबा जारी रहा।
यह भी पढ़ें
मेजबान चीन (China) को स्वर्ण (Gold Medal) जबकि कतर (Qatar) को रजत पदक (Silver Medal) मिला। भारत की महिला टीम हालांकि कजाखस्तान, चीन और थाईलैंड के बाद चौथे स्थान पर रहते हुए शॉटगन स्कीट स्पर्धा में पदक से चूक गई।
[ad_2]
Source link