[ad_1]
हांगझोउ: भारतीय स्क्वाश खिलाड़ियों (Indian Squash Team) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में बुधवार को पुरूष और महिला वर्ग में आसान जीत दर्ज की। महिला टीम ने नेपाल (India vs Nepal) को हराया जबकि पुरूष टीम ने कुवैत (India vs Kuwait) को मात दी । दोनों टीमों ने 3-0 के अंतर से मुकाबला जीता ।
Dominance on the court! 💪🏆 Anahat Singh, Joshna Chinappa, and Dipika Pallikal led the way as the Indian Women’s squash team cruised to victory in their Pool B match against Nepal. Straight-set wins all around! 🙌🏻🏸 #SquashMasters #TeamIndia #AsianGames #IndiaAtAsianGames pic.twitter.com/D1XuqW4aBB
— Sports Apna l Indian sports l India 🇮🇳 (@sportsapna1) September 27, 2023
पहले मैच में 15 वर्ष की अनाहत सिंह ने कृष्णा थापा को 11.7, 11.1, 11.2 से हराया । वहीं जोशना चिनप्पा ने बिपाना बी को 11.4, 11.2, 11.2 से मात दी । दीपिका पल्लीकल ने स्वस्तानी श्रेष्ठ को 11.1, 11.3, 11.2 से हराया ।
यह भी पढ़ें
भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) ने इससे पहले पाकिस्तान को 3-0 से हराया था। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय महिला टीम को पूल बी में मलेशिया, मकाउ, चीन, पाकिस्तान और नेपाल के साथ रखा गया है ।
भारतीय पुरूष टीम (Indian Men’s Team) के लिये अभय सिंह ने अली अलरामेजी को 11.7, 11.6, 11.6 से मात दी । छठी बार एशियाई खेलों में भाग ले रहे सौरव घोषाल दो 1-2 से पिछड़ रहे थे जब उनके विरोधी अब्दुल्ला अलमेजायेन को चोट के कारण रिटायर होना पड़ा ।
𝐈𝐦𝐩𝐫𝐞𝐬𝐬𝐢𝐯𝐞! 🤩
The Indian men’s squash team continue their winning streak at the 19th Asian Games with a 3️⃣-0️⃣ victory over Kuwait 🇰🇼!#AsianGames | #IndiaAtAsianGames pic.twitter.com/DKOjqPmFgT
— Olympic Khel (@OlympicKhel) September 27, 2023
इसके बाद महेश मनगांवकर ने फाला मोहम्मद को 11.7, 11.1, 11.2 से हराया। भारतीय महिला टीम अब मकाउ (Macau) से खेलेगी जबकि पुरूष टीम का सामना पाकिस्तान (IND vs PAK) से होगा । पूल ए और बी से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल (Semifinals) में पहुंचेंगी । (एजेंसी)
[ad_2]
Source link