[ad_1]

Asian Games 2023 Indian Squash players wins against Nepal and Kuwait

हांगझोउ: भारतीय स्क्वाश खिलाड़ियों (Indian Squash Team) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में बुधवार को पुरूष और महिला वर्ग में आसान जीत दर्ज की। महिला टीम ने नेपाल (India vs Nepal) को हराया जबकि पुरूष टीम ने कुवैत (India vs Kuwait) को मात दी । दोनों टीमों ने 3-0 के अंतर से मुकाबला जीता ।  

पहले मैच में 15 वर्ष की अनाहत सिंह ने कृष्णा थापा को 11.7, 11.1, 11.2 से हराया । वहीं जोशना चिनप्पा ने बिपाना बी को 11.4, 11.2, 11.2 से मात दी । दीपिका पल्लीकल ने स्वस्तानी श्रेष्ठ को 11.1, 11.3, 11.2 से हराया ।  

यह भी पढ़ें

भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) ने इससे पहले पाकिस्तान को 3-0 से हराया था। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय महिला टीम को पूल बी में मलेशिया, मकाउ, चीन, पाकिस्तान और नेपाल के साथ रखा गया है ।   

भारतीय पुरूष टीम (Indian Men’s Team) के लिये अभय सिंह ने अली अलरामेजी को 11.7, 11.6, 11.6 से मात दी । छठी बार एशियाई खेलों में भाग ले रहे सौरव घोषाल दो 1-2 से पिछड़ रहे थे जब उनके विरोधी अब्दुल्ला अलमेजायेन को चोट के कारण रिटायर होना पड़ा । 

इसके बाद महेश मनगांवकर ने फाला मोहम्मद को 11.7, 11.1, 11.2 से हराया। भारतीय महिला टीम अब मकाउ (Macau) से खेलेगी जबकि पुरूष टीम का सामना पाकिस्तान (IND vs PAK) से होगा । पूल ए और बी से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल (Semifinals) में पहुंचेंगी । (एजेंसी)



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here