[ad_1]

Asian Games 2023 Indian Men's Hockey Team wins against Singapore by 16.1

हांगझोउ: कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) और मनदीप सिंह (Mandeep Singh) की हैट्रिक के दम पर भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian Men’s Hockey Team) ने एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में शानदार जीत का सिलसिला जारी रखते हुए सिंगापुर (Singapore) को 16.1 से हराया । 

पहले मैच में उजबेकिस्तान(Uzbekistan) को 16.0 से हराने वाली भारतीय टीम के लिये हरमनप्रीत ने चार (24वां, 39वां, 40वां, 42वां मिनट) , मनदीप ने तीन (12वां, 30वां और 51वां) , वरूण कुमार ने दो (55वें मिनट में), अभिषेक ने दो (51वां और 52वां) वी एस प्रसाद (23वां), गुरजंत सिंह (22वां) , ललित उपाध्याय (16वां), शमशेर सिंह (38वां) और मनप्रीत सिंह (37वां) ने गोल दागे । 

यह भी पढ़ें

सिंगापुर के लिए एकमात्र गोल मोहम्मद जकी बिन जुल्करनैन ने दागा। तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत के लिए  यह एक बार फिर बेमेल मुकाबला था क्योंकि सिंगापुर विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर है।   

भारत को अब पूल ए के अगले लीग मैच में 28 सितंबर को जापान से खेलना है । (एजेंसी)



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here