[ad_1]
नई दिल्ली: आज 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के 14वें दिन में जहां भारत (India) ने क्रिकेट में दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं अब से कुछ देर पहले भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने एशियाई खेलों के बेहद तनावपूर्ण फाइनल में ईरान को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
Hangzhou Asian Games: Indian Kabaddi team beat Iran in the final to clinch the Gold medal. pic.twitter.com/mz7l6roKsp
— ANI (@ANI) October 7, 2023
भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए फाइनल में बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और टीम इंडिया को बेहतर रैंकिंग के कारण विजेता घोषित किया गया जिसके चलते आज भारत को गोल्ड मिला।
Hangzhou Asian Games: India cricket team gets gold medal after the match was called off due to rain. India won gold because of a better international ranking than Afghanistan. pic.twitter.com/XED9XtHoLK
— ANI (@ANI) October 7, 2023
इसके साथ ही आज भारत के सात्विकसाईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मेंस डबल्स का गोल्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। देखा जाए तो ये मेंस डबल्स में एशियन गेम्स में भारत का पहला गोल्ड है।
[ad_2]
Source link