
Asia Cup 2023 in trouble: मिनी विश्व कप’ के नाम से फेमस होने वाला एशिया कप 2023 के उपर अब खतरो के बादल मंडरा रहे है। बता दें की पहले ये एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होना था, लेकिन BCCI ने टीम इंडिया को वहां भेजने से मना कर दिया था| जिसके बाद इस टूर्नामेंट के यूएई में होने की उम्मीद थी, लेकिन इस बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है।

क्रिकबज के रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यूएई में होने वाले एशिया कप को खेलने से मना कर रहे हैं। दोनों ही क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर एशिया कप यूएई में होता है तो उनके खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। बता दें की भारत के मना करने के बाद पाकिस्तान इस एशिया कप 2023 को यूएई में कराना चाह रहा था।

लेकिन सितंबर की गर्मी के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) संयुक्त अरब अमीरात में मैच खेलने के लिए सहमत नहीं हैं। ऐसे में खबर आ रही है की ये टूर्नामेंट अब श्रीलंका में खेला जा सकता हैं हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर वे एशिया कप के होस्ट नहीं रहेंगे तो वे इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।