Asia Cup 2023 10 record were made during IND vs SL final match

नई दिल्लीः भारत ने श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ कल का मैच जीत कर 8वीं बार खिताब अपने नाम किया है। एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत ने 10 बार 10 विकेट जीतकर अपने नाम 10 रिकॉर्ड (10 Records) बनाए हैं। कल के मुकाबले में मोहम्मद सिराज का सबसे उम्दा प्रदर्शन रहा है। सिराज के विरोधी टीम के कुल 6 विकेट चटकाए। एशिया कप के फाइनल में किसी भी खिलाड़ी द्वारा गेंदबाजी में यह सबसे बेस्ट स्कोर है। 

यह भी पढ़ें

एशिया कप फाइनल: भारत और श्रीलंका मैच के दौरान बने टॉप 10 रिकार्ड्स पर एक नज़र 

मोहम्मद सिराज ने कल मैच में 7 ओवरों में 21 रन बनाकर 6 विकेट लिए है। उन्होंने एक ओवर में मेडन भी फेका था। किसी भी भारतीय द्वारा की गई एशिया कप में यह बेस्ट गेंदबाजी है। 

श्रीलंका के खिलाफ सिराज ने बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया है। 21 रनों में 6 विकेट चटकानेवाले सिराज पहले गेंदबाज बने। जानकारी रहें, इस के साथ उन्होंने वकार यूनुज के  रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। 

जानकारी हो कि, श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेनेवालों की सूचि में सिराज का नाम दूसरे नंबर पर है। उनसे पूर्व आशीष नेहरा ने 2005 में 59 रनों पर 6 विकेट लिए थे। 

मोहम्मद सिराज एशिया कप के फाइनल में 6 विकेट लेनेवाले दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं। भारत के खिलाफ यह कारनामा उनसे पहले अजंथा मेंडिस ने किया था।  

सिराज ने पारी में महज 16 गेंदो पर 5 विकेट हासिल किए है। इस रिकॉर्ड में श्रीलंका के खिलाड़ी चामिंडा वास से उन्होंने बराबरी की हैं। 

वनडे के एक ओवर में 4 विकेट लेनेवाले पहले भारतीय का खिताब सिराज ने अपने नाम किया है। मोहम्मद शमी और आदिल रशीद ने भी यह मुमकिन कर दिखाया है। 

गौरतलब है कि, भारत के खिलाफ केवल 50 रन बनाकर श्रीलंका टीम ऑलआउट हो गई। टूर्नामेंट के फाइनल में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह सबसे कम स्कोर रहा है। 

मैच के लिए दिए गए टारगेट को हासिल करनेवाली भारत सबसे तेज टीम बन गई है। भारत ने श्रीलंका के 51 रनों के टारगेट को बस 6.1 में समेट लिया है। 

ऐसे में अब, एशिया कप में सबसे छोटे स्कोर का खिताब श्रीलंका के नाम हुआ है। इस से पहले बांग्लादेश टीम 87 रनों पर पाकिस्तान के खिलाफ ऑलआउट हो चुकी थी। 

आपको बता दें, भारत के खिलाफ श्रीलंका टीम 50 रनों पर पहली बार ऑल आउट हुई है। वनडे में श्रीलंका टीम का 50 रनों का यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर रहा है। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here