[ad_1]
हांगझोउ: भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना (Ankita Raina) आसान जीत के साथ मंगलवार को यहां एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में पहुंचने में सफल रही जबकि रामकुमार रामनाथन और रुतुजा भोसले की चुनौती एकल स्पर्धा में हार के साथ खत्म हो गयी।
Asian Games : 3rd seed Ankita Raina and Prarthana Thombare go down to Thai pair in Rd16 pic.twitter.com/aMNWnfv3js
— Indian Tennis Daily (ITD) (@IndTennisDaily) September 26, 2023
भारत की शीर्ष खिलाड़ी अंकिता ने हांगकांग (Hong-Kong)की अदित्या पी करुणारत्ने को महिला एकल के तीसरे दौर के एकतरफा मुकाबले में 6-1 6-2 से शिकस्त दी। विश्व रैंकिंग में 198 वें स्थान पर काबिज अंकिता रैंकिंग में 354वें स्थान की खिलाड़ी के खिलाफ एक घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में अपने तीनों ब्रेक प्वाइंट भुनाने में सफल रही।
यह भी पढ़ें
अंकिता को सेमीफाइनल (Semifinals)में जगह बनाने के लिए जापान की हारुका काजी (213 वीं रैंकिंग) की चुनौती से पार पाना होगा। रैंकिंग में 336 स्थान पर काबिज को फिलीपींस की अलेक्जेंडर एला (विश्व रैंकिंग 190) ने एक घंटे 51 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-2 से हराया।
TENNIS
Ankita Raina wins easy in Women’s Singles – 3rd Round and stormed into the quarter finals! 🇮🇳💙#Tennis #AsianGames2022 #AsianGames #SKIndianSports pic.twitter.com/BZW6tqslDj
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 26, 2023
पुरुष एकल (Men’s Singles) में रामकुमार विश्व रैंकिंग में 78वें स्थान पर काबिज योसुके वतानुकी की चुनौती से पार पाने में नाकाम रहे। रामकुमार ने जापान के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन दो घंटे और 40 मिनट तक चले मुकाबले को 5-7, 7-6, 5-7 से हार गये। रामकुमार और रुतुजा दोनों के युगल मुकाबले में बने हुए है। (एजेंसी )
[ad_2]
Source link