Akshay Kumar स्टारर फिल्म Mission Raniganj का टीजर रिलीज हो चुका है। Mission Raniganj द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म रानीगंज कोलफील्ड में एक रियल लाइफ इंसिडेंट और Late Jaswant Singh Gill पर बेस्ड है, जिन्होंने भारत के कोल रेस्क्यू मिशन को लीड किया था। फिल्म में Akshay Kumar ने ही वीर Jaswant Singh Gill का किरदार निभाया है। बता दें कि Mission Raniganj के पहले मोशन पोस्टर के बाद अब वीरता से भरी इस फिल्म का टीजर भी सामने आ गया है। इसके टीजर आते ही पूरी इंडस्ट्री और Akshay Kumar के सभी फैन्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
In 1989, one man showed courage and conviction that saved lives!#MissionRaniganjTeaser out now: https://t.co/L0F5uL2Dgj
Watch the story of Bharat’s true hero with #MissionRaniganj in cinemas on 6th October. pic.twitter.com/2hJD8TAXTD
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 7, 2023
आपको बता दें कि वीर Jaswant Singh Gill ने नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ग्रस्त कोयला खदान के अंदर फंसे सभी खनिजों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थे। इसे दुनिया का सबसे बड़ा और सफल बचाव मिशन माना जाता है। ये फिल्म एक ऐसी दिलचस्प, अनकही रियल स्टोरी को बताती है जिसे बता पाना बहुत ही मुश्किल था। ऐसे में फिल्म का टीजर रहस्य, हिम्मत और कड़ी चुनौतियों पर काबू पाने से भरपूर है. Akshay Kumar की फिल्में सदियों पुरानी कहावत का सबूत हैं कि ‘कभी-कभी वास्तविकता कल्पना से भी परे होती है.’ फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं और अब टीजर ने और भी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
तो वहीं इस फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है। देश-दुनिया को हिलाकर रख देने वाला ये कोल माइन एक्सीडेंट और Jaswant Singh Gill की अगुवाई में रेस्क्यू टीम की कोशिशों से बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।