सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने काफी पसीना बहाया है. भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. अब टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस मैच के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. वे निजी कारणों से ब्रेक पर थे. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव हो सकता है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे वनडे से मैदान पर वापसी कर सकते हैं. टीम इंडिया इस मुकाबले में मोहम्मद शमी को आराम दे सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खेमे में डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी की वापसी हो सकती है. कैरी पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे. जबकि वॉर्नर इंजरी की वजह से बाहर थे.
अगर भारत की प्लेइंग इलेवन में की बात करें तो शमी को आराम देने के बाद उमरान मलिक या जयदेव उनादकट को मौका मिल सकता है. शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा रहेंगे. रोहित की वापसी के साथ इशान किशन को आराम दिया जायेगा. तो वही रोहित और शुभमन गिल एक साथ ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे ||