IND vs AUS: टेस्ट के बाद अब वनडे में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने उतरेगा भारत: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. यह सीरीज टीम इंडिया 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही. टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया की नजर वनडे श्रृंखला पर है. दोनों देशों के बीच एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी. टीम इंडिया एकदिवसीय श्रृंखला में भी ऑस्ट्रेलिया को हराने उतरेगी. जिस तरह से भारत ने कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन किया उसे देखते हुए वनडे में ऑस्ट्रेलिया की राह आसान नहीं होगी |
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की शुरुआत 17 मार्च से होगी. इसी दिन सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम में होगा. वहीं तीसरा और अंतिम मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सभी वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोहपर बाद 1.30 बजे से शुरू होंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए ओवर ऑल वनडे मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो कंगारू टीम इंडिया पर भारी पड़े हैं. दोनों देशों के दरम्यान अब तक 143 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 80 और भारत ने 53 मैच जीते हैं. जबकि 10 एकदिवसीय मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला ||