ज्ञानवापी-श्रृंगारगौरी से जुड़े 7 मुकदमों पर 20 मार्च का आएगा फैसला: वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी श्रृंगारगौरी केस (Gyanvapi Case) मामले के 7 केस एक अदालत में सुनने वाली याचिका पर अब 20 मार्च को फैसला आएगा. जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश इस मामले पर फैसला सुनाएंगे. इस मामले पर 13 मार्च को ही जिला अदालत अपना फैसला सुनाने वाली थी, लेकिन शासकीय व्यस्तता के चलते ऑर्डर कंप्लीट नहीं हो पाने की वजह से सोमवार को ये नहीं हो पाया और अब इसके लिए अगली तारीख 20 मार्च मुकर्रर कर दी गई है |
गौरतलब है कि चार वादिनी महिलाओं द्वारा ज्ञानवापी श्रृंगारगौरी केस से जुड़े 7 मुकदमे को एक साथ सुने जाने की याचिका दायर की गई है. जिस पर जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश को सोमवार को अपना फैसला सुनाना था, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्ता की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. इसके बाद अब इस मामले पर 20 मार्च को फैसला आ सकता है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है |
ज्ञानवापी प्रकरण में 7 मुकदमों रकबा नंबर 9130 जिसके लिए लोगों ने जनपद न्यायालय की कोर्ट में निवेदन किया था कि इन सारे मुकदमों को संयोजित कर दिया जाए. इस पर आदेश न्यायाधीश का आना था पर प्रशासनिक व्यस्तता के कारण आर्डर लिख नहीं सकते हैं इसलिए 20 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा. वादिनी महिलाओं के वकील मदन मोहन ने कहा कि हम आशा करते है कि 20 मार्च को हमारे पक्ष में ऑर्डर आएगा ||