क्या अगले शाहीन बाग़ तक जावेद अख्तर देशभक्ति का ताज पहन लेंगे: जावेद अख्तर (Javed Akhtar) हाल ही में पाकिस्तान पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने 26/11 आतंकी हमलों का जिक्र किया. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो गया और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की जमकर तारीफ भी हुई,
सोशल मीडिया (Social Media) पर इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है जैसे की एक व्हील चेयर पर बैठा पेशेंट अचानक से खड़ा होक किसी के पिछवाड़े पर लात मार दे तो सब चौंक के ताली बजने लग जाये।।। की चमत्कार हो गया जी । तो जावेद (Javed) साहब भी आज कल वैसे ही चमत्कार कर बैठे है और खूब तालियां बटोर रहे हैं । लेकिन हम लोग भी बहुत नाज़ुक दिल के हैं । टुकड़े टुकड़े गैंग और तमाम देश विरोधी तत्त्व के साथ बैठ के उनका महिसा बनने वाले जावेद भाई पाकिस्तान में जाके वहां सिर्फ इतना बोलते हैं की हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था।
वो लोग (आतंकी) नॉर्वे से तो नहीं आए थे, ना इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो, आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।’ अब इसी बात पर पाकिस्तानी तो खैर वहां बैठ के ताली तो पीट बैठे लेकिन बाद में शर्म से डूब भी मरे की एक आके उनके घर में उनको थोक गया और भारत में रातोरात हीरो बन गए जावेद साहब। संजय राउत (Sanjay Raut) जैसे नेता भी उनको सम्मानित करने की बात क्र रहे हैं और बोल रहे हैं मोदी और उनके भक्तों में दम नहीं पाकिस्तान के खिलाफ बोलने का जावेद को देखो जैसे घर में घुस के मारा है ।।
संजय राउत (Sanjay Raut) की हम बात नहीं करेंगे वो अपनी डूबती नैया बचाये फ़िलहाल उनके लिए यही सही है । लेकिन जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने जिस तरह से खान गैंग को बचने के लिए ये दावं चला है उससे काम से कम देशवाशियों को समझना चाहिए अगला शाहीन बाघ होने तक आप अगर इनको राष्ट्रवादी राष्ट्रभक्त से सम्मान देते रहेंगे तो आगे आपको ही तकलीफ होगी और जावेद साहब अगर आपकी नीयत साफ़ है तो बहुत देर करदीं मेहरबाँ आते आते ७० साल बाद सब कुछ लुटा के होश में आये तो क्या मिला | बता दें कि जावेद अख्तर(Javed Akhtar) हाल ही में पाकिस्तान में मशहूर उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित एक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.