TAPAS Drone: भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन तपस रखेगा सब पर नजर: भारत अपना स्वदेशी ड्रोन तैयार कर लिया है। इसका नाम है TAPAS-BH-201 (Tactical Airborne Platform-Beyond Horizon-201) है. इस एडवांस तापस (TAPAS) ड्रोन का इस्तेमाल सभी तरह के आर्म्ड मिशन और बॉर्डर पर निगरानी के लिए किया जा सकेगा। TAPAS ड्रोन केवल सीमाओं पर निगरानी रखने ही नहीं, बल्कि दुश्मनों पर हमला करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है.
2016 से ही तपस का उत्पादन शुरू किया जा चुका है. हालांकि, इसे अभी तक भारतीय सेना में शामिल नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि इस उड़ान के बाद ये भारतीय सेना में जल्द शामिल हो जाएगा. भारत में बना पहला स्वदेशी उन्नत टोही ड्रोन यानी मानव रहित यान (UAV) अगले हफ्ते लोगों की नजरों के सामने उड़ान भरता नजर आएगा. तपस ड्रोन (Tapas BH-201) को अगले हफ्ते बेंगलुरु में होने वाले एयरो इंडिया शो में पहली बार सबके सामने उड़ान भरते हुए दिखाया जाएगा.
एयरो इंडिया शो में डीआरडीओ के तपस ड्रोन के साथ ही 180 से ज्यादा विमान उड़ान भरेंगे. जानकारी के मुताबिक, तपस-बीएच इस एयरो शो में अपनी खूबियों का प्रदर्शन करेगा. बता दें कि तपस से इतर एक अन्य स्वदेशी युद्धक ड्रोन घातक भी इस साल जून-जुलाई में अपनी पहली उड़ान भरने के लिए तैयार है ||