Turkiye Earthquake: सुबह का सूरज लेकर आया तबाही का मंजर: तुर्की (Turkiye) के लिए 6 फरवरी यानी सोमवार का दिन काला साबित हुआ. सुबह से शाम तक तीन बार भूकंप तुर्की (Turkiye) की धरती को हिला चुका है. आलम ऐसा है कि तुर्की (Turkiye) के ना जाने कितने इलाकों में सब तहस-नहस हो गया है.एक हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है.
पहले से ही आतंक और युद्ध से जूझ रहे मिडिल ईस्ट को सोमवार को एक के बाद एक आए भूकंप के झटकों ने तबाह कर दिया. तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में सोमवार (6) को 7.1 मैग्नेट तीव्रता के भूकंप ने देश के कई शहरों में सामान्य जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. तुर्कीवासियों की पूरी रात मदद की आस में जागते हुए गुजरी. किसी न किसी व्यक्ति ने अपने किसी जानने वाले को इस आपदा में खोया है, कई परिवार अभी भी अपने परिजनों को मलबे में जीवित होने की आस में ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं |
भूकंप से मची तबाही के बीच तुर्किए में फिर भूकंप का बड़ा झटका महसूस हुआ है. रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता मापी गई. तुर्किए में अभी तक कुल 145 से अधिक बार भूकंप के झटके लग चुके हैं,
तुर्की में भूकंप के बाद मची तबाही के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को देखकर कोई भी खौफ में आ सकता है. वीडियो में सेकेंडों के अंदर इमारतें गिरती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही बदहवास हालत में ऐसे लोग भी नजर आ रहे हैं, जिनका कोई अपना मलबे में दबा रह गया है. काफी लोग सड़कों से गुजरते हुए वीडियो के जरिए तबाही को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. भूकंप से मची तबाही के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने उच्च स्तरीय बैठक की है. राष्ट्रपति ने कहा है कि इस भूकंप के पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी ||