उत्तराखंड के मंत्री का विवादित बयान हत्या को बताया हादसा: उत्तराखंड (UttraKhand) की बीजेपी सरकार में मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने विवादित बयान दिया है उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि शहादत पर गांधी परिवार का कोई एकाधिकार नहीं है. यही नहीं, बीजेपी नेता ने दो पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी (Indra Gandhi) और राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या को ‘हादसा’ बता दिया |
उन्होंने यहाँ तक कह दिया की पूर्ण प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी (Indra Gandhi) और राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्याएं ‘दुर्घटना’ थी ना की शहादत | जोशी ने आगे कहा की राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) अक्सर कहते हैं की गाँधी परिवार ने देश के लिए शहादत दी है जबकि हकीकत यह है की गाँधी परिवार के सदस्यों के साथ जो कुछ भी हुआ वह एक दुर्घटना थी |
गणेश जोशी, उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में कृषि, किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और सैनिक कल्याण मंत्री हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा अच्छी तरह से पूरी होने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया,
जोशी ने कहा, “इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है. यदि उनके नेतृत्व में धारा 370 को समाप्त नहीं किया गया होता और जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति नहीं लौटी होती, तो राहुल गांधी लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहरा पाते.” भाजपा के तिरंगा फहराने का जिक्र करते हुए गणेश जोशी ने कहा जब मुरली मनोहर जोशी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया था, तब जम्मू-कश्मीर में हिंसा चरम पर थी. जोशी ने ये भी कहा की हादसे और शहादत में फर्क होता है. लेकिन कोई अपनी समझ के स्तर से ही बोल सकता है.”