Bageshwar Dham: ‘सभी सनातनी एकजुट हो जाएं’,कुछ लोग धर्म के खिलाफ साजिश रच रहे हैं: विवादों में घिरे बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप है जिस पर उन्होंने कहा कि वो कोई चमत्कारी आदमी नहीं है. वो केवल सनातन परंपरा का पालन करते हैं और भगवान बालाजी के भक्त हैं. इस बीच अब उन्होंने एक खास बातचीत में कहा, की देश में सनातन धर्म के खिलाफ साजिश चल रही है है और इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी |
सनातन धर्म के खिलाफ हो रही साजिश के लिए सभी सनातनियों को एक होना होगा। उन्होंने कहा कि ‘हम पूछना चाहते हैं कि दूसरे धर्मों के लोग भी अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं, तो हम अगर ऐसा कर रहें तो हम पर ही हमला क्यों होता है” उन्होंने कहा की हम कोई फेस रीडिंग नहीं करते हैं। हम धाम में आने वाले लोगों के परेशानियों का हल ‘हनुमान जी’ से पूछकर उन्हें बताते हैं। उन्होंने कहा कि हम एक साधारण भगवान के भक्त हैं।
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार ने आगे कहा, “मिशनरी करोड़ों रुपए खर्च करके लोगों का धर्मांतरण करवाती हैं, लेकिन हमने उनके प्लान को फेल कर दिया, तो वे लोग साजिश रच रहे हैं और बागेश्वर धाम सरकार की महिमा पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि इन लोगों को डर है कि ये आदमी 5 साल में हमारा खेल बिगाड़ दे रहा है। “मैं हिंदू राष्ट्र के बारे में हमेशा से बात करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा. देश में कुछ लोग सनातन धर्म के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और हमें इसको बचाने के लिए आवाज उठानी होगी. धीरेंद्र बोले, मैं सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र के लिए अपनी आवाज उठाता रहूंगा |
धीरेंद्र शास्त्री ने इस दौरान रामचरितमानस पर चल रहे विवाद को लेकर कहा, लोग किस तरह की बातें करते हैं सुनकर दुख होता है. प्रतियां को जलाना बेहद निंदनीय है और ये साफ जाहिर करता है कि सनातनियों को टारगेट करने के लिए, हिंदू आस्था को टारगेट करने के लिए कुछ प्लांटेड लोग काम कर रहे हैं. सनातनियों को एकजुट होने की जरूरत है और हिंदुओं को एकता बनाए रखनी है ||