Pakistan Crisis: जनता रोटी के लिए बेहाल, कंगाल हुआ पाकिस्तान: पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों चौतरफा परेशानियों से घिरा हुआ है। राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) को आर्थिक मोर्चे पर भी बुरे दिन देखने पड़ रहे हैं हालात इतने खराब हो गए हैं कि पाकिस्तान (Pakistan) अब दुनिया में घूम-घूम कर भीख मांगने को मजबूर हो गया है।
पाकिस्तान (Pakistan) के लोगों के लिए आटा-दाल का जुगाड़ भी अब चांद पर पहुंचने जैसा होते जा रहा है। वहां आटे-दाल की कीमतें तो आसमान छू ही रही हैं, वहां के लोगों को पैसा होने के बावजूद आटा-दाल नहीं मिल पा रहा है. महंगाई चरम पर पहुंची हुई है महंगाई दर 25 फ़ीसदी हो गई है दूध, प्याज, नमक जैसे जरूरी सामान भी इतने महंगे हो गए हैं कि कई लोगों के लिए इन सब चीजों को खरीदना सपना जैसा होते जा रहा है. हालात इतने बुरे हो गए हैं कि आटे-दाल के लिए लोगों में मारा-मारी तक हो रही है। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में आटे से लदे ट्रक के पीछे भागते लोगों की तस्वीरें पाकिस्तान की जर्जर हो चुकी अर्थव्यवस्था की वास्तविकता को बयां करने के लिए काफी है। डॉलर की कमी के कारण पाकिस्तान खाना पकाने के तेल जैसे जरूरी सामानों का आयात भी नहीं कर पा रहा है. डॉलर की कमी से बंदरगाहों पर बड़े पैमाने पर कच्चा तेल, खाद्य तेल, दवाइयां जैसे जरूरी सामान लेटर ऑफ़ क्रेडिट के लिए अदायगी नहीं होने की वजह से फंसे हुए हैं।
2022 में भीषण बाढ़ ने पाकिस्तान(Pakistan) में जिस तरह से तबाही मचाई, उससे उबरने में पाकिस्तान (Pakistan) की अर्थवस्था को कई साल लग सकते हैं। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिन प्रति दिन खराब ही होते जा रही है. पुराने साथी भी अब उससे पिंड छुड़ाने की कोशिश में हैं. पाकिस्तान (Pakistan) समस्याओं का पिटारा बन गया है. उसके पास इन समस्याओं से निकलने के सारे रास्ते धीरे-धीरे बंद होते जा रहे हैं. ऐसे में आर्थिक और राजनीतिक दुष्चक्र में फंसे पाकिस्तान (Pakistan) की हर बीमारी का इलाज भारत से बेहतर संबंध ही हो सकता है।
ये बात तो तय है कि भारत से बेहतर संबंध हर हाल में पाकिस्तान के लिए फायदेमंद है। हम कह सके हैं कि आर्थिक और राजनीतिक दुष्चक्र में फंसे पाकिस्तान की हर बीमारी का स्थायी इलाज भारत से बेहतर संबंध है. लेकिन इसके लिए पाकिस्तान (Pakistan) को ठोस पहल के साथ ही भारत का भरोसा जीतना होगा. पाकिस्तान (Pakistan) सरकार को आगे बढ़कर भविष्य में कुछ ऐसा करना होगा, जिससे वो भारत का भरोसा जीत सके।।
ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।