NCERT Syllabus in UP Madarsa: यूपी (UP) के मदरसों में अब एनसीईआरटी सिलेबस (NCERT Syllabus) पढ़ाया जाएगा प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के मदरसों के लिए बड़ा फैसला लिया है। हाल ही में हुई बोर्ड की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए, उनमें से एक है एनसीईआरटी (NCERT) की तर्ज पर पढ़ाई हैं. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई पर सबसे बड़ा मुद्दा सिलेबस को लेकर उठा. अंत में ये फैसला हुआ कि बेसिक शिक्षा विभाग की ही तरह मदरसों में चरणबद्ध तरीके से एनसीईआरटी (NCERT) की किताबें लागू होंगी. इस प्रकार यहां पढ़ाई का अंदाज बदलेगा।
इस सिलेबस को लागू करने के बाद किसी प्रकार की कोई समस्या न हो ये सुनिश्चित करने के लिए यूपी मदरसा बोर्ड के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें सिखाया जाएगा कि एनसीईआरटी (NCERT) कि किताबों से पढ़ाई कैसे कराना है,
इस बारे में यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद ने बताया कि मान्यता प्राप्त और राज्य सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त मदरसों में भी चरणबद्ध तरीके से एनसीईआरटी का सिलेबस (NCERT Syllabus) लागू किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में पहले भी फैसला लिया गया था लेकिन तब इसे सख्ती से लागू नहीं किया जा सका अब इसका पालन कड़ाई से होगा।
बैठक में कई तरह के मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन नेशनल चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन की इस मांग के सिरे से खारिज कर दिया गया जिसमें गैर मुस्लिम बच्चों को मदरसों में एडमिशन देने की जांच कराने की बात कही गई थी. इसके साथ ही यहां पढ़ रहे गैर-मुस्लिम छात्रों का एडमिशन दूसरे स्कूल में कराये जाने की मांग को भी खारिज कर दिया गया।।
ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।