PM Modi Inaugurates Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार (15 जनवरी) को मकर संक्रांति के अवसर पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ अब देश में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की संख्या 8 हो गई है। यह एक्सप्रेस ट्रेन सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच चलेगी।
पीएम मोदी ने इस दौरान देशवासियों को मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं भी दी उन्होंने, कहा कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) तेलंगाना-आंध्र के बीच विरासत को जोड़ने का काम करेगी. यह हमारी आस्था को भी जोड़े रखेगी आस्था और पर्यटन से जुड़े स्थल ट्रेन के रूट पर पड़ते हैं इसलिए धार्मिक रूप से भी भारत को मजबूती मिलेगी।
पीएम ने कहा कि ये ट्रेन नए भारत के संकल्पों का प्रतीक है। सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. आज भारतीय रेल में यात्रा करना पहले से कई ज्यादा सुखद बन रहा है। बीते 7 से 8 साल में जो काम बीजेपी ने शुरू किए हैं उनसे रेलवे का पूरी तरह से कायाकल्प हो रहा है।
इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के राज्यपाल टी सौंदर्यराजन सिकंदराबाद स्टेशन पर मौजूद रहे. रेलवे ने बताया कि इसमें 14 एसी चेयर कार और दो एक्जीक्यूटिव एसी चेयर डिब्बों के साथ 1,128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।।
ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।