Nepal Aircraft Crash: यति एयरलाइंस का विमान हुआ क्रैश: नेपाल में रविवार (15 जनवरी) को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाली मीडिया के हवाले से पता चला है कि विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था. विमान में 68 यात्री और 3 क्रू मेंबर सवार थे। जो विमान क्रैश हुआ वो यति एयरलाइंस का बताया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चश्मदीदों ने हादसे के बाद धुएं के गुबार को देखा एक और अहम बात सामने आई है। काठमांडू में मौसम खराब था और यति एयरलाइन के एटीआर-72 विमान ने तय समय पर ही उड़ान भरी थी.
जहाज को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे पोखरा के सेती खोच में दुर्घटनाग्रस्त हुए जहाज में आग भी लगी. यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं अभी आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। इस प्लेन क्रैश के बारे में और जानकारी मिलने का अभी इंतजार है. दुर्घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर के साथ एक बचाव दल तैनात किया गया है।।
ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।