बिहार के शिक्षा मंत्री का विवादित बयान ‘रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ’: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए गए बयान पर बवाल जारी है। चंद्रशेखर (Chandrashekhar) अपनी बात पर अड़े हैं, जबकि भाजपा का कहना है कि उन्हें मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए और देशद्रोह का केस भी चलाया जाना चाहिए। इस बीच, सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने भी पल्ला झाड़ लिया है। नीतीश (Nitish) का कहना है कि उन्हें चंद्रशेखर (Chandrashekhar) के बयान की जानकारी नहीं है।
तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके बयान की आलोचना की है। वहीं अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने भी चंद्रशेखर (Chandrashekhar) को आड़े हाथों लिया है. अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने कहा, “ये अज्ञानी शिक्षा मंत्री है। इसने हजारों धर्मावलंबियों का अपमान किया है. बक्सर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और राज्य का सीएम धृतराष्ट्र बना हुआ है. रामचरित मानस एक जीवन पद्धति है ऐसे शिक्षा मंत्री का तुरंत इस्तीफा होना चाहिए मैं अभी बक्सर जा रहा हूं. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए नीतीश कुमार (Nitish kumar) जी धृतराष्ट्र बने हुए हैं.”
ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।