यूपी मे घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड को लेकर दो दिनों तक अलर्ट जारी: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में घने कोहरे (Fog) के कारण कई जिलों में विजिबिलिटि शून्य हो गई है। वहीं गलन और कंपकंपी भरी ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले कई दिनों तक पूरे प्रदेश में घना कोहरा और ठंड जारी रहने की संभावना जताई है, वहीं शीतलहर (Coldwave) चलने से अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट के कारण ठंड में इजाफा होने के भी आसार जताया है आइये जानते हैं उत्तर प्रेदश (Uttar Pradesh) के प्रमुख जिलों में ठंड का क्या हाल हैं।
बात करे अगर वाराणसी की तो यहाँ शीतलहर और घने कोहरे का सितम जारी है. वाराणसी में घने कोहरा की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटि शून्य तक पहुंच गई। वहीं आज भी सुबह से लो विजिबिलिटि के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं आज सुबह में गलन भरी हवाओं के चलने से पारा 3.8 डिग्री सेल्सियस तर पहुंच गया, जो सामान्य तापमान से 5 डिग्री सेल्सियस कम है,
घना कोहरा और लो विजिबिलिटि के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना नहीं हो पाए कोहरे के कारण काशी से सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया।
रायबरेली में भी जबरदस्त कोहरे के कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त रहा सोमवार को घने कोहरे के कारण सड़को पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं. हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में घरों के अंदर भी कंपकंपी छूट रही है सोमवार को रायबरेली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा।
तो वही देश के सबसे बड़े सूबे की राजधानी लखनऊ भी शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं हालात ये हैं कि यहां भी क्लास 8वीं तक स्कूलों के बच्चों को 14 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है। सोमवार को भी लखनऊ में दिनभर कोहरा छाया रहा, वहीं शहर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा शहर के हवा की गुणवत्ता बीते कई दिनों से अस्वस्थ श्रेणी में बनी हुई है,
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तरी यूपी के कई जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है।।
ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।