Boycott Bollywood के बाद अब ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BollywoodSwaha: पिछले साल से सोशल मीडिया (Social media) पर हिंदी सिनेमा जगत की बायकॉट ट्रेंड की वजह से काफी फजीहत हुई है। जिसके कारण सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्में बायकॉट की भेंट चढ़ चुकी है. मौजूदा समय में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर बायकॉट (#BoycottPathaan) ट्रेंड शुरू जारी है। जिसके वजह से बायकॉट बॉलीवुड (#BoycottBollywood) फिर से शुरू हो गया है. अब इस बीच बॉलीवुड स्वाह (#BollywoodSwaha) भी ट्विटर (Twitter) पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है आइए जानते हैं कि इस नए ट्रेंड के पीछे की वजह क्या है।
बॉलीवुड (Bollywood) के बहिष्कार को लेकर ट्विटर (Twitter) पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता है। जिसकी पीछे की वजह इंडस्ट्री के एक्टर के पुराने विवादित बयान या फिल्म के सीन्स और टाइटल माने जाते हैं. इस बार ट्विटर (Twitter) पर ट्रेंड पर हो रहे है लेटेस्ट बॉलीवुड स्वाहा (BollywoodSwaha) ट्रेंड के पीछे की वजह भी यही बताई जा रही है दरअसल, इस हैशटैग के जरिए हिंदी सिनेमा के कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के उन पुराने बयानों को शेयर (Share) किया जा रहा है।
जिनमें वह धर्म को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं ऐसे में उनकी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के टाइटल को लेकर भी काफी लोग आपत्ति जता रहे हैं. शाहरुख (Shah Rukh) ही नहीं इंडस्ट्री के अन्य तमाम कलाकारों को भी इस बॉलीवुड स्वाहा (#BollywoodSwaha) हैशटैग के जरिए ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में देखना ये होगा कि क्या शाहरुख (Shah Rukh) की पठान (Pathaan) पर इन बायकॉट (Boycott) ट्रेंड का कुछ फर्क पड़ेगा या नहीं।।
ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।