Arijit Singh Concert: कॉन्सर्ट रद्द होने पर मचा बवाल: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का (Music Concert) आने वाले दिनों कोलकाता में होना वाला था। हाल ही में उसे पुलिस परमिशन न मिलने के कारण कैंसिल कर दिया गया है इस मामले को लेकर सियासी रोटियां सिखना शुरू हो गई हैं. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ममता बनर्जी सरकार पर ये आरोप लगाया है कि वह अरिजीत (Arijit) के ‘गेरुआ’ गाने से डर गई हैं इस बीच अब इस मामले को लेकर हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपना रिएक्शन दिया है।
बीजेपी नेता अमित मालवीय की ओर से पंश्चिम बंगाल ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) सरकार पर लगाए आरोप पर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने बयान जारी किया है. एक खबर के मुताबिक सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit singh) के कोलकाता में म्यूजिक कॉन्सर्ट (Music Concert) कैंसिल मामले को मद्देनजर रखते हुए शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा है कि– ‘मुझे नहीं लगता कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस तरह की ओछी राजनीति के लिए नहीं जानी जाती हैं. वह कलाओं को काफी पसंद करती हैं और ऐसे वह किसी भी आर्टिस्ट की कला पर अंकुश लगाना पसंद नहीं करती.’
दरअसल बीतों दिनों कोलाकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और सुपरस्टार शाहरुख खान (Sha Rukh Khan) ने शिरकत की इसके साथ सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने भी समारोह में अपनी परफॉर्मेंस दी, जिसमें अरिजीत ने ‘दिलवाले’ फिल्म का ‘गेरुआ’ गाना गाया इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं। ऐसे में अब जब कोलकाता के इगो पार्क में अरिजीत सिंह के न्यू ईयर म्यूजिक कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया गया है। जिस पर बीजेपी ने ममता बनर्जी को टागरेट कर लिया है।।
ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।