Twitter हुआ down Login करने में हो रही दिक्कत: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) का वेब वर्जन (Web Version) डाउन चल रहा है। सुबह करीब 6 बजे से यूजर्स (Users) Twitter website पर Login नहीं कर पा रहे. डाउनडिटेक्टर सॉफ्टवेयर ने दिखाया कि कई यूजर्स ने Twitter down की बात की है।
यूजर्स के मुताबिक उन्हें Login करने पर Error के मैसेस मिल रहे हैं। तो वहीं कुछ का कहना है कि Login पर किल्क करने पर पेज कुछ रेस्पॉंस नहीं दे रहा. डाउनडिटेक्टर के अनुसार यूजर्स से सुबह 6 बजे से Login करने में आ रही परेशानी का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पेज किसी भी तरह रेस्पॉंस नहीं दे रहा।
बता दे की इस महीने में दूसरी बार Twitter Down हुआ है. इससे पहले 11 दिसंबर के दिन ट्विटर यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ी थी. यूजर्स ने दावा कर कहा था कि उनकी टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही साथ ही कुछ अकाउंट्स सस्पेंड दिखाई पड़ रहे हैं, कुछ यूजर्स ने ये भी बताया था कि ट्विटर केवल एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर डाउन है जबकि प्ले स्टोर पर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।।
ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।