COVID 19 भारत मे कोरोना के कुल 268 मामले: 28 दिसंबर के मुकाबले आज भारत में 80 ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। चीन(China) समेत दुनिया के तमाम बड़े देशों में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए भारत में भी तमाम तैयारियां जारी हैं, लगातार विदेशों से आने वाले यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं बीते दिन ताजमहल घूमने आया एक पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
आगरा के सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एक विदेशी पर्यटक ताजमहल घूमने आया था। उसका RT-PCR के लिए सैंपल लिया गया हैं, सरकार के सूत्रों के मुताबिक कोरोना के खतरनाक वेरिएंट BF.7 के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।
इसके अलावा यह भी बताया गया है कि किन देशों के यात्रियों के लिए जल्द एयर सुविधा गाइडलाइन जारी हो सकती है। एयरपोर्ट पर होने वाली टेस्टिंग में कुल 6 हजार लोगों की जांच में अब तक 39 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 26 और 27 दिसंबर को ये टेस्ट किए गए थे सभी पॉजिटिव यात्रियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।।
ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।