Sushant Singh Rajput Case: शेखर सुमन ने दिया रिएक्शन : हिंदी सिनेमा के मशहूर दिवंगत एक्टर Sushant Singh Rajput के निधन को 2 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन, अभी Sushant Singh Rajput केस को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में Sushant Singh Rajput का पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम के मेंबर Rup kumar Shah ने ये दावा किया है कि पोस्टमॉर्टम के लिए जब Sushant Singh Rajput का शव लाया गया तो उस पर चोट के निशान थे. इसके बाद से तमाम सेलेब्स ने इस मामले पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. इस बीच एक्टर Shekhar Suman इस पर अपना बयान दिया।
Sushant Singh Rajput की कथित आत्महत्या के बाद से बॉलीवुड एक्टर लगातार अपनी राय रखते आए हैं. Shekhar Suman Sushant के परिवार के साथ इस मामले की कड़ी CBI जांच के पक्ष में खड़ें हैं. इस बीच Shekhar Suman अपने Official Twitter हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है. जिसमें Shekhar ने लिखा है कि Sushant Singh Rajput कथित आत्महत्या के मामले पर Rup kumar shah के सनसनीखेज बयान को जहन में रखते हुए, हम ये चाहते हैं कि CBI तुरंत उनके बयान पर संज्ञान ले. ये एक अहम सुराग जो इस मामले में साजिश का बड़ा पर्दाफाश कर सकता है. मेरे हिसाब से Sushant Singh Rajput केस को न्याय मिलने के बाद तुरंत बंद करने की जरूरत है.’
बता दे की हाल ही में मुंबई के कपूर हॉस्पिटल के कर्मचारी Rup kumar shah ने एक सनसनीखेज बयान दिया है. Rup kumar shah ने कहा कि- ‘जिस दिन Sushant Singh Rajput का शव कूपर हॉस्पिटल लाया गया तो उस समय में पोस्टमॉर्टम टीम का हिस्सा था. जब मैंने Sushant के शव को देखा तो उस पर चोट के निशान थे. जो सुसाइड केस के हिसाब से सामान्य नहीं लग रहे थे.’ Rup kumar shah के इस बयान बाद से Sushant Singh Rajput केस में नया मोड आ गया है।।
ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।