Kerala Covid-19 Cases: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronaviurs) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में हालात अभी तक स्थिर बने हुए है., बावजूद इसके भारत में कोविड संक्रमण ट्रेंड पर गौर करने पर सामने आया कि इस महीने 23 दिसंबर तक करीब 83 फीसदी COVID से होने वाली मौतें और 38 फीसदी नए मामले केरल (Kerala) से हैं. वहीं, आकड़ों की बात की जाए तो भारत में 19 से 25 दिसंबर के बीच कोरोना मामलों की संख्या 1,291 हो गई।
भारत में कोरोना के केसों में वैसे तो बढ़ोतरी ज्यादा बड़ी नहीं है। केरल में कोरोना को लेकर स्थिति चिंता पैदा करने वाली है भारत में इस महीने 23 दिसंबर तक लगभग 83 फीसदी कोविड से मृत्यु और 38 फीसदी नए मामलों में केरल का योगदान है. यह देश के बाकी हिस्सों के मुकाबले राज्य में पॉजिटिविटी और मृत्यु दर में धीमी गिरावट के ट्रेंड को दर्शाता है जहां पिछले कुछ महीनों में अस्पताल में भर्ती होने वाले COVID मरीजों की संख्या में कमी आई है, वहीं वैक्सीनेशन के बावजूद बुजुर्ग और गंभीर बीमारी वाले लोग कमजोर बने हुए हैं।
केरल में कोविड के आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग कई राज्यों में COVID के हालात पर अपनी नजर बनाए हुए है। केरल में कोरोना मामलों को लेकर स्थिति बाकी राज्यों के मुकाबले ज्यादा चिंता जनक बनी हुई है भारत में अक्टूबर से कुल 64,357 कोविड-19 मामले दर्ज किए, जिनमें से 24 फीसदी अकेले केरल राज्य में थे,
उस अवधि के दौरान वायरस की वजह से हुई 366 मौतों में से, केरल की हिस्सेदारी सबसे अधिक 60 फीसदी थी अगले महीने देशभर में नए मामलों की संख्या घटकर 19,204 रह गई, जिनमें केरल का योगदान 22 फीसदी था. नवंबर के दौरान हुई 176 मौतों में से 63 फीसदी राज्य में हुईं इस महीने, 23 दिसंबर तक देशभर में COVID संक्रमण के कुल 4,467 मामले दर्ज किए गए थे और 62 मौतें हुईं।।
ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।