Jammu-Kashmir Encounter सिधरा इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर: जम्मू के सिधरा इलाके में बुधवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है मुठभेड़ खत्म हो गई है. वहां 2-3 आतंकी थे , वे भारी हथियारों से लैस थे उन्हें बेअसर कर दिया गया है पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है उन्होंने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया।
एडीजीपी मुकेश शिंह ने बताया, “हमने एक ट्रक की असामान्य गति देखी और उसका पीछा किया. ट्रक को जम्मू के सिधरा में रोका गया, जहां से चालक भागने में सफल रहा ट्रक की तलाशी ली गई तो अंदर छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग जिसके बाद जवानों ने जवाबी फायरिंग की और इस मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए, .” बता दें कि एक सप्ताह पहले शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे,
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इन आतंकवादियो के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है. कश्मीर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि तीन में से दो आतंकवादियें की पहचान हो गई है और वे आम नागरिकों की हत्या में शामिल थे. एक आतंकवादी की पहचान लतीफ लोन के तौर पर हुई है, जो कश्मीरी पंडित पुरान कृष्ण भट्ट की हत्या में कथित तौर पर शामिल था. वहीं दूसरे आतंकवादी की पहचान उमेर नज़ीर के तौर पर हुई है जो नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में कथित तौर पर शामिल था।।
ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।