COVID 19: ‘खत्म नहीं हुआ है कोरोना: चीन (China) , जापान (Japan) और (America) सहित कई देशों में Corona के Omicron के सब वेरिएंट बीएफ के 7 केस आ चुके हैं। इसी बीच बुधवार 21 दिसंबर को भारत में भी बीएफ.7 के चार मामले आए. इसी के बाद प्रधानमंत्री Narendra Modi ने गुरुवार 22 दिसंबर को हाई लेवल मीटिंग (High Level Meeting) की,
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि Corona अभी खत्म नहीं हुआ है उन्होंने कहा, ”कोविड को लेकर पूरी तैयारी रखिए राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लांट, वेंटिलेटर और बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए ऑडिट कराने की सलाह दी.”
मीटिंग में गृह मंत्री Amit shaah , स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya , स्वास्थ्य सचिव Rajesh Bhushan, आईसीएमआर के अधिकारी, सिविल एविएशन के अधिकारी, नीति आयोग के Vk pal और अन्य सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर मौजूद रहे बैठक में पीएम मोदी वर्चुअली शामिल हुए।
Corona virus के खतरे को देखते हुए Delhi, Punjab सहित कई राज्यों ने भी बैठक की है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार 22 दिसंबर को राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी आपात बैठक बुलाई है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबित देश में एक दिन में Corona के 185 नए मामले सामने आए हैं।।
ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।