Twitter New Official label:ट्विटर में अब ब्लू नहीं ग्रे टिक होगी: Elon Musk द्वारा अधिग्रहण किये जाने के बाद मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अधिग्रहण के बाद Twitter ने एलान किया था कि अब से Users को Blue Tick के लिए हर महीने 8 डॉलर यानी भारतीय रुपये में करीब 650 रुपये का भुगतान करना होगा इस फैसले के बाद Elon Musk की बड़े स्तर पर आलोचना की गई, इसके बावजूद Twitter के नए मालिक अपने फैसले पर कायम है।
हालांकि, America में हो रहे Midd Election की वजह से कंपनी ने अपने इस फैसले को फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया है। यानी Users को अभी Blue Tick के लिए कंपनी द्वारा तय 8 डॉलर की फीस का भुगतान नहीं करना होगा. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने यह फैसला झूठी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए किया है,
अपनी पोस्ट में लिखा कि यह grey Tick Twitter के पहले के verified Account के लिए उपलब्ध नहीं है. कंपनी ने साफ किया है कि Users इस grey Tick को नहीं खरीद सकेंगे। यह grey Tick सरकारी अकाउंट्स, कमर्शियल कंपनियों, बिजनेस पार्टनर्स, प्रमुख मीडिया आउटलेट, प्रकाशक और कुछ पब्लिक फिगर्स को दिया जाएगा अब Blue Tick Verified Account की पहचान नहीं होंगे हालांकि, Twitter का यह नया फीचर अभी कंपनी के official page पर दिखाई नहीं दे रहा है।