Netflix जैसे OTT Platform का password share करना पङ सकता है भरी: दोस्तों और घर वालों के बीच OTT का Password share करना आम बात है। अक्सर ही एक अकाउंट के Password का इस्तेमाल कई लोगो के बीच होता है, लेकिन ऐसा करने पर कार्यवाही हो सकती है। बता दे कि UK सरकार के Intellectual Property Office ने नई पाइरेसी गाइडलाइन पब्लिश की है, जिसके तहत जो लोग अपने Netflix, Amazon Prime or Disney+ का Password share करते हैं, वह Copyright Law के उल्लंघन करते है। वही टोरेंटफ्रीक के अनुसार IPO ने सूचित किया है कि Password share करने का मतलब धोखाधड़ी होता है जिसके लिए जेल या भारी जुर्माना भी हो सकता है।
आपको बता दे कि इस साल की शुरुआत में Netflix सब्सक्रिप्शन संख्या में कमी देखा गया था। जिसके बाद America की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग कंपनी ने बताया कि इस साल अप्रैल से जून के दौरान उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 9,70,000 घट गई है। इसी दौरान Netflix के अधिकारियों ने ये भी स्पष्ट किया कि कंपनी Log in और Password share करने पर सख्त होगी, जिसकी वजह से कई लोग बिना पेमेंट किए प्लेटफॉर्म के कंटेंट एक्सेस कर पाते हैं। देखा जाये तो स्ट्रीमिंग सर्विस ऐप्स के पासवर्ड शेयरिंग हमेशा से ही शर्तों का उल्लंघन है। इसमें यह कहा जाता था कि पासवर्ड शेयरिंग अवैध नहीं है, लेकिन खासतौर से Netflix & Co. इसकी इज़ाजत नहीं देती है।।