Firozabad: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर DCM से टकराई स्लीपर बस: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर बुधवार यानी आज सुबह लुधियाना (Ludhiyana) से रायबरेली (Raibareli) जा रही प्राइवेट स्लीपर बस की डीसीएम (DCM) गाड़ी से टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई वहीं, 21 लोग घायल हुए हैं सभी घायलों को तुरंत सैफई मेडिल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है, यह दर्दनाक हादसा नगला खंगार इलाके में हुआ।
जानकारी के मुताबिक, स्लीपर बस लुधियाना (Ludhiyana) से रायबरेली (Raibareli) जा रही थी। इसमें 50 सवारियां सवार थीं बस ड्राइवर को अचानक से नींद आ गई जिसके चलते उसने आगे चल रही डीसीएम (DCM) गाड़ी को टक्कर मार दी हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया,
वहीं, मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसा आज सुबह 4:30 बजे हुआ है मामले की जांच अभी जारी है. घायलों से भी बातचीत की जा रही है साथ ही बस को भी क्रेन की मदद से एक्सप्रेसवे से हटवा दिया गया है ।।