Shraddha murder : आज साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा आफताब: अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर (shraddha walker) की हत्या का आरोपी इस समय तिहाड़ जेल में बंद आफताब अमीन पूनावाला (Aftab amin Poonawala) को शुक्रवार को साकेत अदालत में पेश किया जाएगा। तिहाड़ जेल प्राधिकरण ने अपनी तीसरी बटालियन को आरोपी आफताब को विशेष सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा है क्योंकि उसे संबंधित न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।
श्रद्धा (shraddha) हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab amin Poonawala) ने महरौली पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है कि श्रद्धा को मैंने मारा है, दम है तो शरीर के टुकड़े व औजार बरामद करके दिखाओ। वह इस चुनौती को बार-बार दोहरा रहा है, आरोपी की इस चुनौती को लेकर दक्षिण जिला पुलिस अधिकारी भी सकते में हैं। पुलिस को उसके आत्मविश्वास को देखकर ताज्जुब हो रहा है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब महरौली पुलिस ने आरोपी को पकड़ा था तो आफताब ने कहा था कि मैंने श्रद्धा की हत्या की है। दम है तो शरीर के टुकड़े बरामद करके दिखाओ। वह इस चुनौती को अब लगातार दोहरा रहा है। पुलिस श्रद्धा के सिर व धड़ को अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। छतरपुर के जंगल से बरामद जबड़ा व 100 फुटा रोड से बरामद शरीर के टुकड़े से पता लग है कि वह किसी महिला के टुकड़े हैं। पुलिस शरीर के टुकड़े बरामद करने के लिए इस्तेमाल किए गए औजार अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। हालांकि, पुलिस ने रसोई से पांच चाकू बरामद किए हैं। इनसे आरोपी ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने में इस्तेमाल किया था। पुलिस आगे की जांच में जुटी है इसी बीच आज आरोपी आफ़ताब को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा ।।