Lucknow University मे जूनियर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में सीनियर्स ने जूनियर को कैंपस में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा उसे बेल्ट और जूते से मारा। इतना ही नहीं, उसके कपड़े तक फाड़ दिए। इसके बाद सूजा घोंप दिया। मामले का वीडियो भी सोशल मिडिया पे काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। छात्र की हालत गंभीर है, ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। तो वहीं, LU प्रशासन ने आरोपी 2 सीनयर्स को सस्पेंड कर दिया है। और एक को नोटिस दिया है। इस मामले की जांच के लिए टीम भी बना दी है।
बुधवार को कैंपस की कैंटीन में बर्थडे पार्टी हो रही थी जहाँ सीनियर-जूनियर सभी छात्र डांस कर रहे थे। इसी बीच बीए थर्ड ईयर के छात्रों से बीकॉम सेकेंड ईयर के छात्र अभिराज से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात बढ़ गई। बीए के छात्रों ने अभिराज को पीटना शुरू कर दिया। वो जान बचाने के लिए बाहर भागा, लेकिन छात्रों ने उसे पकड़ लिया इसके बाद उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। एक छात्र को 50-60 छात्र घेरे हुए हैं। कोई उसे बेल्ट से पीट रहा है तो कोई जूते से मार रहा है। छात्र मारते हुए उसे कभी इधर तो कभी उधर ले जा रहे हैं। इसी बीच कुछ छात्र उसकी शर्ट फाड़ देते हैं। साथ ही गाली-गलौज भी कर रहे हैं मौके पर दूसरे छात्रों की भीड़ लगी है, लेकिन पीट रहे छात्र को बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आता है ।
ट्रामा सेंटर कराया गया भर्ती: अभिराज को सिर, हाथ और कंधे पर गंभीर चोट लगी है। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया वहां उसका इलाज चल रहा है। मारपीट की सूचना पर हसनगंज पुलिस LU पहुंची। उन्होंने एक आरोपी छात्र को हिरासत में लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है वहीं, आरोपी 2 अन्य छात्रों की तलाश कर रही है।DCP अपर्णा गौतम ने बताया कि कैंटीन परिसर में गंभीर रूप से घायल छात्र को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। छात्र की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।।