Shraddha Murder Case: हुआ चौंकाने वाला खुलासा: श्रद्धा हत्याकांड में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी आफताब की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री (Internet Search History) को खंगालने पर पता चला है कि श्रद्धा की हत्या के कुछ दोनों बाद जून महीने में लड़े गए दुनिया के सबसे महंगे मुकदमे को आफताब ने कई बार देखा और पढ़ा भी, फिर इसी केस से कानून के तमाम दांव पेंच के बारे में अपनी समझ को बढ़ाया।
श्रद्धा की हत्या के बाद जब मुंबई पुलिस श्रद्धा की मिसिंग केस की तफ्तीश कर रही थी, तब आफताब से कई राउंड की पूछताछ की गई थी उस समय मुंबई पुलिस को गुमराह करने में आफताब कामयाब भी रहा। मुंबई पुलिस के सामने उसने दावा किया था की श्रद्धा उसे छोड़कर चली गई है जिस पर मुंबई पुलिस ने भरोसा किया और आफताब को छोड़ दिया। दिल्ली पुलिस ने भी अफताब से श्रद्धा को लेकर कई राउंड की पूछताछ की थी जिसमें वो लगातार दिल्ली पुलिस को गुमराह करता रहा अब अफताब की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री से इस बात का खुलासा हुआ कि आखिर कैसे उसने कानूनी दांव-पेंच के हर हथकंडे को पहले से जानने और समझने की कोशिश की थी। जिसका इस्तेमाल उसने दिल्ली-मुंबई पुलिस को जांच के दौरान उलझाने में किया।
बता दें, दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब तिहाड़ जेल में बंद है। आफताब ने पूछताछ में खुलासा किया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने कुछ देर आराम किया, उसके बाद उसी रात श्रद्धा की बॉडी के कुछ हिस्सों के टुकड़े किए और बाकी हिस्सा उसने छोड़ दिया फिर अगली सुबह बॉडी के बचे हिस्सों के टुकड़े किए आफताब मुंबई के 5 स्टार होटल में शेफ की नौकरी कर चुका था इसलिए उसे मालूम था कि किसी भी बॉडी को कैसे और किस तरह से आसानी से काटा जा सकता है वो अलग बात है की इस बार वो किसी जानवर का नहीं, बल्कि अपनी खुद की गर्लफ्रेंड की की लाश के टुकड़े कर रहा था बॉडी के टुकड़े करने के लिए उसने आरी समेत कई धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया था आरी को गुरुग्राम में अपने दफ्तर के पास फेंक दिया था। पूछताछ में आफताब ने बताया की उसने श्रद्धा की बॉडी के टुकड़ों को तकरीबन 4 महीने तक फ्रिज में रखा था हत्या करने के बाद वो बेहद ठंडे दिमाग से हर काम कर रहा था हर सबूत मिटा रहा था।।
1 Comment
BNPqrSi3mel9oTqkVmXXZh6ceb07LqbqM6n8vCEPEQKeMhkd09wqFgDVMvOll9ayp9XH8N9bVovXiDqnI1uvtC5bhvq3rjfZzCkpiv0LvrBV4L9vOKu7pscW4ZsAzCsEB4fPKuO9Jn7DwNixIrZKJdotwT0wzFDFppPvlc7x