JNU में फिर बवाल, अब दीवारों पर लिखा- ब्राह्मणों भारत छोड़ो: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर गुरुवार को ब्राह्मण विरोधी नारे लिखकर उसे विरूपित किया गया, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर viral हो गया है., दिल्ली स्थित जेएनयू यानी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) एक बार फिर चर्चा में है. जेएनयू परिसर में स्थित कई इमारतों पर ब्राह्मण विरोधी नारे लिखे गए हैं. जेएनयू परिसर को ब्राह्मण विरोधी नारों से विरूपित किए जाने की घटना पर जेएनयू प्रशासन हरकत में आया है और जांच के आदेश दिए गए हैं. जेएनयू के कुलपति ने एसआईएस यानी स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा दीवारों और संकाय कक्षों को विकृत करने की घटना को गंभीरता से लिया है और इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है.,
ABVP ने किसको को ठहराया जिम्मेदार?
छात्रों का दावा है कि ब्राह्मण और बनिया समुदाय के खिलाफ नारे लगाए और स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के सेकेंड फ्लोर पर तोड़फोड़ की गई. ABVP की JNU इकाई के रोहित कुमार ने कहा कि ABVP परिसर में वामपंथी गुंडों की ओर से की गई तोड़-फोड़ की निंदा करती है. शैक्षणिक संस्थान का इस्तेमाल बहस और चर्चा के लिए की जानी चाहिए न कि समाज और विद्यार्थियों में मनमुटाव पैदा करने के लिए,
दीवारों पर लिखे जातिवादी और ब्राह्मण विरोधी स्लोगन
दीवारों पर लाल रंग से बड़ा-बड़ा लिखा है कि ब्राह्मण और बनिया हम आ रहे हैं. अगली दीवार पर एक हैशटैग के साथ लिखा है We will Avenge...यानी हम बदला लेंगे जेएनयू की दीवारों पर एक और स्लोगन है, जिसमें लिखा है THERE WILL BE BLOOD…यानी यहां खून होगा. सिर्फ इतना ही नहीं जेएनयू में पढ़ाने वाले कई प्रोफेसर के चैंबर को भी निशाना बनाया गया है., चैंबर की दीवार पर नाम के सामने लिखा है GO BACK TO SHAKHA कुछ तस्वीरों पर एक तरफ ब्राह्मण भारत छोड़ो स्लोगन लिखा है तो दूसरी ओर ब्राह्मण-बनिया तस्वीर और ब्लड वाला नारा लिखा गया है. यूनिवर्सिटी की दीवारों के दायरे में हजारों छात्र पढ़ते हैं लेकिन इन्हीं दीवारों पर किसी ने जातिवाद का वायरस लाल रंग में फैला दिया है. तो वहीं जेएनयू के वाइस चांसलर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि दोबारा ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।