Pakistan : दोस्तों इन दिनों Pakistan Media में एक मुद्दा काफी गरमाया हुआ है । जैसा की आपको पता है कि 9 मार्च को भारत कि तरफ से एक सुपरसोनिक मिसाइल गलती से फायर हो गई थी । जिस पर पाकिस्तान ने सख्त ऐतराज़ जताया था । हालाँकि कुछ कर नहीं पाया, उसके राडार सिस्टम भी फेल हो गए थे।
Pakistan में मिसाइल गिरने के बाद आया था रक्षामंत्री का बयान
भारत के रक्षामंत्री Rajnath Singh ने संसद में बयान देकर कहा कि “आदरणीय सभापति महोदय, मैं इस गरिमामयी सदन को 9 मार्च, 2022 को हुई एक घटना से अवगत कराना चाहता हूं। यह घटना इंस्ट्रक्शन के दौरान अनजाने में हुई मिसाइल की रिलीज से संबंधित है। मिसाइल यूनिट के रूटीन मेंटनेंस और इंस्ट्रक्शन के दौरान शाम को लगभग 7 बजे दुर्घटनावस एक Missile रिलीज हो गई। बाद में ज्ञात हुआ कि यह मिसाइल Pakistan के क्षेत्र में गिरी। यह घटना खेदजनक है परंतु यह राहत की बात है कि इस दुर्घटना से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है”
अब जब इसकी जाँच पूरी हुई तो भारत ने एक्शन लेते हुए 3 सम्बंधित अधिकारीयों को सेवा से हटा दिया है । पाकिस्तान को अभी भी ये रास नहीं आ रहा । Paksitan मीडिया ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी हुकूमत का भी यही कहना है निकाले गए अधिकारीयों के नाम बताये जाए।
उधर पाकिस्तानी पत्रकार Qamar Cheema के शो पर Major Gaurav Arya ने कहा कि अब भारत बदल गया है । आने वाले वक़्त में फिर से ऐसी चीज़ें होती रहेगी । कभी Submarine कभी Aircraft इंटरनेशनल बॉर्डर को क्रॉस करेंगे और उसके बाद माफ़ी भी मांगी जाएगी । और पाकिस्तान मुँह ताकता रह जायेगा।
पाकिस्तान में तबाही का मंज़र
पाकिस्तान इन दिनों भयानक Economy Crisis से गुज़र रहा है। उधर Pakistan चारों तरफ से Flood से तबाह हो चूका है। लगभग 30 Million लोग इससे प्रभावित हुए है । करोड़ों लोग घर से बेघर हो चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय मदद भी पाकिस्तान को अब मिलनी लगभग बंद हो गई है।
लेकिन वहीं हुकूमत कि बात करें तो हुकूमत सत्ता के लिए मार काट करने में जुटी है । Imran Khan आये दिन जलसे कर रहे हैं । उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पाकिस्तान के हालात क्या है। वो बस अपने पालतू जिहादी मानसिकता वाली भीड़ के साथ लगातार शहबाज़ सरकार पर हमला करने में जुटा है।
1 Comment
Pingback: New Pakistan में फिर Missile चलेगी और माफ़ी भी मांगी जाएगी 2022 - Dealstodaylive