Liger Movie Review
फिल्म ‘Liger’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस Film से साउथ सुपरस्टार Vijay Devarakonda बॉलीवुड में, तो बॉलीवुड अभिनेत्री Ananya Pandey साउथ में अपने Career की शुरुआत करने जा रहे हैं। लोग इस Film का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे । क्यूंकि जिस तरह से इसकी Promotion की जा रही थी उससे लोगों को बहुत उम्मीदें थी .
अब जब Film Release हो गई है, तो Social Media पर फैंस का Reaction भी देखने को मिल रहा है। कुछ लोगों को कमाल लगी, तो कुछ को यह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई। इतना ही नहीं Vijay Deverakonda और Ananya Pandey की जोड़ी भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही हैं। ऐसे में अब फिल्म को लेकर कई Memes भी बनाए जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स ‘Liger‘ को Flopped बताने के साथ-साथ Karan Johar को ट्रोल भी कर रहे हैं।
अब इस memes को ही ले लो जिसमे संडास दिखाने की बात हो रही है । अब सही मायने में देखा जाये तो आज की films लगभग Business करने के तौर पर ही बनाई जाती है । न तो उनमें अच्छी कहानी होती है ना ही काबिल अभिनेता । लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है । सिर्फ Promotions पर पैसा लगाओ Movie हिट karwao
लोगों ने Ananya Pandey को भी आड़े हाथों लिया । ‘ Liger के टिकट पर 300 Rupees खर्च करने के बाद लोगों की विजय देवरकोंडा को सलाह….एक्टिंग सीख ले भाई।’ इसके साथ ही कुछ मीम्स में निब्बा-निब्बी को भी इस्तेमाल किया जा रहा है। एक में आलिया भट्ट का ‘राजी’ का रोता हुए सीन पर यूजर लिखा रहे हैं, ‘ 300 रुपये बर्बाद करने के बाद एक निब्बी का रिएक्शन …..मुझे घर जाना है..!’