दोस्तों पाकिस्तान (Pakistan) आर्थिक संकट से गुज़र रहा है अब ये बात पाकिस्तानी खुद कबूल रहे हैं। आज जैसे इन साहब ने कहा कि मुझे मानने में संकोच होता था लेकिन अब सच को कबूल करना पड़ेगा वही आज शेख चिल्ली यानि शेख रशीद का भी दर्द छलक उठा उन्होंने भी कहा कि पाकिस्तान आर्थिक परिस्थितयों से घिर गया है। ऐसे में ना UAE न चीन ना सऊदी और IMF ने वैसे ही लात मार दी है । उन्होंने कहा कि दुनिया ने इस मुश्किल संकट में पाकिस्तान को बेसहारा छोड़ दिया है। भाईसाहब अब आप दुनिया में कांटे बोयेंगे तो आम कि उम्मीद कैसे कर सकते हैं।
Islamophobia के नाम पर इमरान खान ने दुनिया में जो भद पिटवाई है उसने कहीं भी मुँह दिखने लायक नहीं छोड़ा है । अमेरिका से आप दुश्मनी करके बैठे हैं आज भी आप भीख मांगते हैं तो अमेरिका आपसे वो काम करवाता है जो आप पहले भी डॉलर के नाम पर करते आये हैं। खैर अब तो आप कैसे निकलेंगे ये तो अर्थशाष्त्री भी बताने में फ़ैल है उसका कारण है भी आपकी अर्थव्यवस्था ही नहीं आपकी सियासत ही पूरी फ़ैल है उबरने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता ।
1 Comment
Pingback: New पाकिस्तानी लेखक का कबूलनामा हम डूब चुके सनम 2022 - Dealstodaylive