दोस्तों जब ये Missile का हादसा हुआ था तब कहीं न कहीं एक सुकून दिल को ज़रूर हुआ था। खैर ये गलती वाली बात राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने संसद में कही थी कि गलती से मिसाइल चल गई थी। उस समय भी पाकिस्तान (Pakistan) के मुँह टेढ़े विदेश मंत्री (Shah Mehmood Qureshi) ने धमकाया था, कि हम भी अटैक कर सकते थे लेकिन किया नहीं , भाई कर देते फिर देखते क्या होता। अब मेजर साहब (Major Gaurav Arya) ने कहा कि गलती से नहीं जान बुझ कर चलाया गया था इसका Response अगर पाकिस्तान देता तो नतीजा और खतरनाक होता। सफाई शायद अब तक हो चुकी होती। ऐसी एक घटना पहले हो चुकी है जब ‘गलती’ से जंग छिड़ते-छिड़ते रह गई थी
27 साल पहले, 1995 में अमेरिका और नार्वे के वैज्ञानिकों ने नार्दर्न लाइट्स पर रिसर्च के लिए एक रॉकेट लॉन्च किया। वैज्ञानिकों ने रूस, अमेरिका और 28 अन्य देशों को लॉन्च की चेतावनी दी थी। यह अंदेशा था कि रॉकेट को पहले न्यूक्लियर हमले की तरह देखा जा सकता है। चूक यह हुई कि रूसी रडार टेक्नीशियंस को नहीं बताया गया। उन्होंने मॉस्को को अलर्ट भेजा कि अमेरिका की तरह से शायद हमला किया गया है। कुछ ही मिनटों में राष्ट्रपति के पास न्यूक्लियर कमांड वाला सूटकेस पहुंच गया। यह पहली बार था जब कोई सोवियत या रूसी नेता न्यूक्लियर ब्रीफकेस का इस्तेमाल कर रहा था। राहत यह रही कि रूसी राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने यह निष्कर्ष निकाला कि यह फर्स्ट स्ट्राइक (न्यूक्लियर) नहीं थी और जवाबी हमला नहीं किया।
pak media on india latest | Pak Media | Major Gaurav Arya | Qamar Cheema | Arzoo Kazmi |Pak Media News | Pak media on India
2 Comments
Very good write-up. I absolutely appreciate this site. Thanks!
After I initially left a comment I appear to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and from now on whenever a comment is added I get 4 emails with the same comment. There has to be a means you can remove me from that service? Appreciate it!