Shahrukh Khan's Jawan got a big shock as soon as it was released

Shahrukh Khan's Jawan got a big shock as soon as it was released

Shahrukh Khan की मोस्ट अवेटेड फिल्म Jawan बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। जवान अपने रिलीज के पहले दिन ही सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। तो वही इस शानदार शुरुआत के साथ ही Shahrukh Khan की Jawan को तगड़ा झटका लग गया है दरअसल फिल्म को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं कि इसके ऑनलाइन लीक होने की खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Shahrukh Khan स्टारर फिल्म Jawan अपनी रिलीज के कुछ ही घंटों में पायरेसी की शिकार हो गई है।

Shahrukh Khan's Jawan got a big shock as soon as it was released

ये फिल्म TamilRockers, MP4Movies, VegaMovies और FilmyZilla सहित कई साइट्स पर फुल एचडीप्रिंट में फ्री डाउनलोड के लिए अवेलेबल है। वहीं फिल्म के लीक होने का इसकी कमाई पर असर पड़ने के पूरे आसार हैं कहा जा रहा है कि मेकर्स को इससे करोड़ों का नुकसान हो सकता है। बता दें कि जवान के आज सुबह के शो लगभग हाउसफुल हैं और थिएटर्स के बाद फैंस फिल्म का ढोल-नगाड़ों पर नाचकर जश्न मना रहे हैं। वहीं ट्रेड एनालिस्ट दावा कर रहे है कि Jawan पहले दिन बंपर कलेक्शन कर सकती है।

Shahrukh Khan's Jawan got a big shock as soon as it was released

इससे पहले भी Shahrukh Khan की फिल्म Online Leaked हो चुकी है। बता दें कि इससे पहले Pathan भी रिलीज के कुछ ही घंटे बाद पायरेसी की शिकार हो गई थी हालांकि फिल्म के ऑनलाइन लीक होने का इसकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा था और Shahrukh Khan, Deepika Padukone स्टारर फिल्म Pathan ने रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया था। तो वही अब Shahrukh Khan की Jawan के लीक होने से मेकर्स को भले ही झटका लगा हो लेकिन फिल्म के Advance Booking के नंबर्स ने Jawan टीम को खुश किया हुआ है दरअसल Shahrukh Khan की इस फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ Advance Booking हुई है और फिल्म प्रीसेल में पहले ही 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है ऐसे में पहले दिन फिल्म के बंपर कलेक्शन करने की पूरी उम्मीद है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here