दोस्तों कुछ दिन पहले अजित डोवाल साहब ने कहा था की देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है । अब ये कोशिश कौन कर रहा है वही मेजर साहब ने बताया की दुश्मन तो दुश्मनी निकलता ही है लेकिन आजकल मित्रता का ढोंग करने वाले ज़्यादा खतरनाक है जैसे की अमेरिका । अब जिस तरह से भारत इकॉनमी तेज़ी से आगे बढ़ रही है वो चीन की आँखों में ही नहीं अमेरिका की आँखों में भी खटक रहा होगा यकीनी तौर पर क्यूंकि अमेरिका भारत को अपने इशारों पर नचा नहीं पाता यही कारण है सीधी तौर पर ना सही लेकिन पीछे से कुछ घटनाओं पर अगर विचार करें तो यही निकल कर सामने आता है की २ दिन देश में दंगा फसाद होता है और अचानक से गायब हो जाता है । वही बात करें देश के अंदर के तत्वों से निबटने की तो उसके लिए अपने अच्छे से सोचना पड़ेगा क्यूंकि इन्ही कमज़ोरियों का फायदा बहार वाला उठता है । इसलिए बेहतर है पहले अंदर के कीड़ों को मारों ताकि बाहरी ताकतों से हम अच्छे से बच सके।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here