Virat Kohli was seen spending time swimming with his daughter
Virat Kohli was seen spending time swimming with his daughter
WhatsApp Image 2023 04 12 at 3.50.57 PM

Virat Kohli with his daughter: भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन कहे जाने वाले स्टार प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम पर बेटी Vamika के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की है, इसमें वो अपनी बेटी vamika के संग स्वीमिंग पूल के किनारे वक्त बिताते दिखे | ज्यादातर वक्त क्रिकेट फील्ड पर बिताने वाले विराट कोहली बेटी vamika के लिए अपने बिजी शेड्यूल मे भी चंद पल निकालना नहीं भूलते हैं। इन दिनों पूरे देश पर आईपीएल का नशा है, और ऐसे वक्त में भी विराट कोहली बेटी vamika के साथ यादगार पल बिताना नहीं भूल रहे हैं। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी vamika के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।

WhatsApp Image 2023 04 12 at 3.50.57 PM 1

विराट कोहली (Virat Kohli) ने फैंस के साथ Vamika की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें दोनों स्वीमिंग पूल किनारे बैठे नजर आ रहे हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट में काफी व्यस्त रहते हैं, इसलिए वो वक्त मिलते ही बेटी Vamika के साथ वक्त बिताते हैं | Vamika की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है और वो इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

Virat Kohli was seen spending time swimming with his daughter

विराट-वामिका (Virat -Vamika) की लेटेस्ट फोटो पर फैंस ने कमेंट में लिखा है, ‘यही विराट की खास बात है। वो बेटी वामिका पर जान न्योछावर करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं।’ विराट कोहली (Virat Kohli) ने फैंस के साथ Vamika की जो तस्वीर शेयर की है उसमे हम देख सकते हैं की दोनों स्वीमिंग पूल किनारे बैठे नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here