दोस्तो ये वीडियो आप पूरी देखिएगा बड़ा मज़ा आने वाला है जैसा कि आप जानते है पाकिस्तान ने आखिर कर कबूल लिया कि एक बार फिर उसने अमेरिका का डॉलर्स के बदले दोस्त के पीठ में खंजर घोपने का काम किया है मुझे तो तरस उस अलकायदा के चीफ पर आ रहा है कि कहाँ अपना समझ के छिपा बैठा था। बालकनी में वो अपना खाना पचाने निकला यहाँ तो उसके अपने ही उसे हजम कर गए । एक तरफ तालिबान जिन्होंने उसे शरण दे रखी थी दूसरी तरफ पाकिस्तान ने डॉलर्स के लिए अमेरिका के इशारे पर बिचारे का काम तमाम करवा दिया। ये किसी के सगे नहीं है भाई इनसे कौन दोस्ती करेगा भिग्मंगों से इनका कोई ईमान नहीं है देखिये पाक पत्रकार आरज़ू काज़मी ने कैसे मज़े लिए पाकिस्तान के ।