IND vs PAK के बीच आज 10 सितंबर को एक बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। तो वही क्या इस मुकाबले का shahrukh khan की फिल्म Jawan पर पड़ेगा कोई असर। इस भाग दौड़ भरी दुनिया में भारत की सड़के तभी खाली होती है जब क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान का मैच होता है। वही आज रविवार को Asia cup 2023 का सुपर चार मैच है जिसमें भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है। ऐसे में ये चर्चा है कि क्या इस मैच की वजह से Jawan के Box office collection पर असर हो सकता है?
बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने कहा, “मैं कहूंगा कि दोनों दिनों में संख्या 60 से 70 करोड़ रुपये होगी। हम 1.4 अरब लोगों का देश हैं, भले ही आबादी का एक बड़ा हिस्सा मैच देखने का फैसला करता है, इससे फिल्म के आंकड़ों पर कोई असर नहीं पड़ेगा साथ ही, हमें यह भी देखना होगा कि क्या मौसम को देखते हुए कोई खेल वास्तव में होता है.” इसके साथ ही ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन ने कहा कि फिल्म Box office पर लगभग अजेय है।